हिमाचल में हो रहे उपचुनाव में भाजपा के सरकारी जगह पर पोस्टर व झंडे लगे हुए है । हालांकि चुनाव आयोग ने पच्छाद में इसको लेकर कार्यवाही कर दी है । लेकिन बावजूद इसके अभी भी बहुत सी सरकारी जगह पर भाजपा के झंडे-पोस्टर लगे हुए है । बिजली के खम्बो, हवा घर, सरकारी भवनों में पोस्टर देखने को मिल रहे है । जिला सिरमौर कांग्रेस महासचिव संजीव शर्मा (नीटू) ने बताया कि भाजपा अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रही है व सरेआम आचार सहिंता का उल्लंघन कर रही है । अगर ऐसा ही रह रहा तो कांग्रेस इसका जवाब देगी व उनके खिलाफ आंदोलन करेगी ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.