Third Eye Today News

शादी में जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, मां-बेटी सहित 4 की मौत

Spread the love

Woman riding pillion on fiance's bike killed in accident | Kerala News |  Onmanorama

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में एक सड़कहादसे में मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हैं। ये हादसा रामपुर के तहत तकलेच के मुनिश बाहली पंचायत में हुआ है। हादसे में घायल हुए दो लोगों का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार देर रात एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी लोगों को सुबह मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुनिश बाहली के गांव जंथल से पाठ गांव में लोग ऑल्टो कार में सवार हो तक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। जब गाड़ी पूना क्रशर पॉइंट पर पहुंची तो चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और कार सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में लता देवी (45 ) पत्नी प्रेम सिंह गांव जथल डाकघर मुनिश बाहली तहसील रामपुर, अंजलि(22) पुत्री प्रेम सिंह गांव जथल डाकघर मुनिश बाहली, गिरीश पुत्र सेन राम गांव पाठ डाकघर काशापाठ और मनोरमा देवी( 43) पत्नी कैलाश गांव दाशा डाकघर खमाड़ी तहसील ननखड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक अशोक कुमार और कुलदीप को घायल अवस्था में खनेरी अस्पताल पहुचाया गया। हादसे की सुचना मिलते ही तकलेच चौकी से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। स्थानीय लोगों, अग्निशमन की मदद से घायलों को खनेरी अस्पतात पहुंचाया गया। हादसे पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक