NCP चीफ शरद पवार ने देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया

Spread the love

NCP प्रमुख शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, कहा- इलाज ले रहा हूं, चिंता की बात नहीं  - NCP chief sharad pawar corona positive he says nothing serious ntc -  AajTak

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश में वित्तीय संकट पैदा हुआ है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास डॉ. भीम राव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है, जिससे भारत के श्रीलंका के रास्ते पर जाने का डर नहीं है। शरद पवार ने कहा कि देश गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला बिना लोगों की सहमति के ले लिया, जो इस संकट के सबसे बड़े कारणों में से एक है।

वहीं जब लोग कोरोना से मर रहे थे, रोजगार खत्म हो रहे थे तब पीएम मोदी लोगों से थाली और प्लेट बजाने के लिए कह रहे थे। जो न ही कोरोना का समाधान था और न ही आर्थिक संकट से बचने का।

आज श्रीलंका जल रहा है, वहां आर्थिक संकट के चलते आपातकाल लागू कर दिया गया है। राजनीतिक नेताओं ने करीब सत्ता खो दी है, लोग सड़कों पर हैं। पाकिस्तान में पिछले महीने प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया गया था। पड़ोसी देशों में एक मजबूत संविधान न होने की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि भारत के पास डॉ भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ मजबूत संविधान है। इस संविधान ने हमें स्वतंत्र रखा है, इसकी वजह से ही आज हम एकजुट हैं।


पवार ने कहा कि जो लोग सरकार नहीं चला पाते जनता उनसे कुर्सी छीन लेती है। जब 1975 में तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया, तब देश की जनता को महसूस हुआ कि लोकतंत्र खतरे में हैं और लोगों ने अगले चुनाव में उन्हें कुर्सी नहीं दी। इससे साफ है कि अगर कुर्सी पर बैठे लोग फैसला नहीं कर पाएंगे तो फिर जनता फैसला करेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक