नाके पर ड्यूटी दे रहा जवान पॉज़िटिव, स्वारघाट थाना हुआ सील
जिला बिलासपुर के स्वारघाट थाना पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त पुलिस का जवान गरा मौडा नाके पर तैनात था तथा स्वारघाट नाके पर भी अपनी सेवाएं दे रहा था। पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया है और यहां पर तैनात सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही जवान के संपर्क में कितने लोग आए थे इसकी जांच की जा रही है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जो पुलिस कर्मी पॉजिटिव आया है उसे कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर ले जाया गया है ।