StateThird Eye Today News पानी की सप्लाई में निकला 8 फीट लंबा कोबरा September 26, 2019 Third Eye Today Spread the loveपांवटा साहिब में उस समय हड़कंप मच गया जब सिरमौरी ताल में पानी की लाइन से 8 फीट लंबा कोबरा सांप निकला। जानकारी के अनुसार जब गांव में पानी की सप्लाई बंद हुई तो गांव के लोग पाइप चेक करने लगे तो उन्हें वहां सांप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसे पाइप से बाहर निकाला और उसको अपने कैमरे में कैद कर लिया पीने के पानी की लाइन से सांप मिलने के बाद लोगों में आईपीएच विभाग के खिलाफ काफी रोष है। Post Views: 1,065