पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस और 3,874 की मौत

Spread the love

भारत में कोविड -19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है।  दूसरी लहर का पीक खत्म माना जा रहा है। गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है।  हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं। बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे।

कोरोना के ताजे आंकड़े- 

एक दिन में नए मामले: 2,76,110

एक दिन में मौतें: 3,874

COVID-19 के कुल मामले: 2,57,72,440

कुल एक्टिव मामले : 31,29,878

24 घंटों में टेस्टिंग : 20,55,010 (अब तक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग)

24 घंटों में ठीक हुए मरीज :36,9,077

24 घंटों में वैक्सीनेशन : 11,66,090

कुल वैक्सीनेशन : 18,70,09,729

पॉजिटिविटी रेट :13.43%

पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामलों और मौतों के आंकड़े

19 मई : 267334, मौतें : 4529

18 मई : 263533, मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386, मौतें : 4106

16 मई : 3,11170, मौतें : 4077

15 मई : 3,26,098, मौतें : 3890

14 मई : 3,43,144, मौतें : 4000

13 मई : 3,62,727, मौतें : 4120

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक