शराब के लिए एक हजार रुपये में बेच दिया बेटा
मेरठ – शराबी युवक पर एक हजार रुपये में बच्चा बेचने का आरोप उसकी पत्नी ने लगाया है। महिला अपने बच्चे को पाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची और बच्चे को बरामदगी की गुहार लगाई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रिहान गार्डन निवासी फरहीन ने बताया कि उसका पति नजमुद्दीन शराबी है। इसके चलते ही उसका अपने पति से विवाद रहता है। आरोप है कि करीब तीन साल पहले पति ने उसे घर से निकाल दिया था। इस दौरान पति ने उसके छह वर्षीय बेटे को रख लिया था।
पांच दिन पहले उसे पता चला कि पति ने बेटे को किसी आस मोहम्मद नाम के व्यक्ति को एक हजार रुपये में बेच दिया है। वह किसी तरह आसमोहम्मद के पास पहुंची और बेटे को वापस मांगा। आरोप है कि उसने पिटाई कर दी। इसके बाद उसने तहरीर दी। आसमोहम्मद का कहना है कि उसने बच्चा खरीदा नहीं बल्कि गोद लिया है। पुलिस ने उससे गोद लेने से संबंधित कागजात मंगाए हैं। थाना प्रभारी ने बताया महिला ने बच्चा बेचने की तहरीर दी थी। दूसरे पक्ष को बुलाया था। उसने बुधवार को कागजात दिखाने की बात कही है। जिसके बाद इस मामले की पर्दाफाश के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शराबी युवक को तलाश रही है लेकिन वह हाथ नहीं लगा।