बजट 2021-22: एसएमसी, आईटी शिक्षक व मिड डे वर्कर्स का बढ़ा मानदेय, दूध खरीद मूल्‍य दो रुपये बढ़ाया

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर रहे है। उन्होंने बजट भाषण में कोरोना योद्धाओं को सलाम किया और कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 कोरोना महामारी वाला रहा है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। लॉकडाउन ही एक रास्ता महामारी से बचाव का था। जिसमें सरकार के सामने लोगों की जान बचाना और लोगों को आर्थिक मदद पहुंचना चुनौती था। उन्होनें कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर बेहतर सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया साथ ही महामारी में जान गँवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

बजट में एसएमसी अध्यापकों आईटी शिक्षकों का मानदेय 500 प्रतिमाह बढ़ाया गया।

वाटर करियर और मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय 300 रुपये बढ़ाया गया।

शिक्षा के लिए 8424 करोड़ के बजट प्रावधान किया गया है।

आईटआई संस्‍थानों में वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग की सुविधा होगी।

नाबार्ड से विधायक को मिलने वितीय राशि 120 से बढ़ाकर 135 करोड़ किया गया।

योजना आयोग का नाम बदल कर नीति विभाग बनाने का निर्णय लिया गया है।

मिल्‍क फेड को 28 करोड का अनुदान उपलब्‍ध होगा। दूध खरीद मूल्‍य दो रुपये बढ़ाया गया।

मंडियों के विस्‍तार के लिए 200 करोड खर्च किए जाएंगे।

1 अप्रैल से विधायकों को पूरी तनख्वाह बहाल की जाएगी जो कोरोना के कारण काट दी गयी थी।

सभी क्लास 1 और क्लास 2 अधिकारियों को को हर वर्ष अपनी आय का ब्यौरा सार्वजनिक करेगा पड़ेगा।

प्रदेश के पांच जिला में जापान की सहायता से चलाई जा रही जायका योजना पर 1055 करोड़ खर्च किए जाएंगे, इस योजना से सभी 12 जिलों को जोड़ा जाएगा।

पंचायतों में आईटी सुविधाओं के लिए 2982 कॉमन सर्विस सेंटर स्‍थापित होंगे, इस पर 149 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पंचायत चौकीदार का मानदेय 300 प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा।

250 बैंक सखी बनाने की घोषणा।

300 जल भंडारण बांध बनाये जायेगे।

स्‍वयं सहायता समूहों को उधमता विकसित करने के मकसद से अतिरिक्‍त दो लाख का बजट, जिस पर 10 करोड़ का बजट प्रस्‍तावित।

राज्य मधुमक्खी बोर्ड के गठन की घोषणा।

महिलाओं व स्‍वयं सहायता समूहों के लिए सिरमौर में स्‍थापित शी हॉट मॉडल प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी स्‍थापित होगा।

विधायक निधि को वर्ष 2021-22 में पूर्व रूप से बहाल किया जाएगा।और निधि को 175 से बढ़ाकर 180 करोड़ करने की घोषणा की गई है।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.