पिकअप का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी गर्भवती महिला, मौत
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले गिरी पुल से राजगढ़ आ रही पिकअप (HP 71A-7172) का दरवाजा खुलने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक युवक प्रेमपाल पुत्र हैतराम निवासी नौहराधार अपनी पत्नी मंजू और बेटी के साथ सोलन के नौणी से नौहराधार आ रहे थे।

खालटू नामक स्थान पर पहुंचते ही अचानक पिकअप का दरवाजा खुला और महिला पिकअप से बाहर सड़क पर गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पांच महीने की गर्भवती भी थी। महिला के भाई योगराज ने बताया कि उसकी बहन मंजू के साथ उसका जीजा अक्सर मारपीट करता था जिस कारण परिजनों को शक है कि उसने सोची-समझी साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया और उसे एक एक्सीडेंट का नाम दिया जा रहा है।

मृतक महिला की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति ने की है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है उल्टा उसे बचा रही है। उन्होंने बताया कि जब बच्चे छोटे थे तभी उनके पति की मौत हो गई थी और बच्चों को मुश्किलों से पाल-पोस कर बड़ा किया शादी करवाई। एमबीएम न्यूज नेटवर्क को महिला ने रोते-रोते यह कहा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और उनकी बेटी को इंसाफ, जिसने दो बच्चों से मां की ममता छीन ली है।



