हिमाचल में खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत

Spread the love

Himachal Pradesh: बेकाबू होकर 80 फुट गहरी खाई में गिरी कार, 8 लोग गंभीर रूप  से जख्मी, एक की मौत | Uncontrollable car fell into 80 feet deep gorge 8  people seriously

ठियोग उपमंडल के फागू इलाके में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई और एक घायल है। हादसा एक कार के गहरी खाई में गिरने से हुआ। इस दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस के मुताबिक एक मारुति कार (CH01Y-8026) रविवार को धरेच गांव के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक परिवार के तीन लोग सवार थे, जो धरेच से ठियोग जा रहे थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और पिता-पुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त ठियोग के सतोग निवासी रामा नन्द (65) और उसकी बेटी शिला देवी (44) निवासी दलोग के रूप में हुई है। कार को मृतका का पति चला रहा था, जो घायल है और उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है।पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक