गौशाला में आग लगने से पांच जर्सी जिंदा जला
सोलन : कसौली के अंतर्गत सिली कलां गांव में एक गौशाला आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच जर्सी गायों के जिंदा जल गई । बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण लगी इस आग से पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कसौली तहसील के अंतर्गत सिली कलां गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण गौशाला में रखी तूड़ी ने आग पकड़ ली। इसके बाद सुखी लकड़ियों से आग फैल गई। जिसके कारण गौशाला के अंदर बंधी पांच जर्सी गाय जिंदा जल गई हैं।
परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गौशाला में आग लगने से 5 मवेशी जिंदा जल गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लगभग 5 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


