मुख्यमंत्री एक बीघा योजना से राजगढ़ ब्लॉक की 800 महिलाओं को मिलेगा लाभ -रमेश शर्मा

Spread the love

राजगढ़ । मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत राजगढ़ विकास खंड में  103 स्वयं सहायता समूहों की  करीब आठ सौ महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि महिलाएं किचन गार्डनिंग करके स्वाबलंबी बन सके । यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उददेश्य से हिप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत  मुख्यमंत्री एक बीघा योजना आरंभ की गई है जिसमें  एक बीघा भूमि पर किचन गार्डनिंग के लिए मनरेगा के तहत एक लाख रूपये की स्वीकृत की जाएगी । जिससे महिलाओं को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध होगा ।

उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी का स्वयं सहायता का सदस्य होने के साथ साथ  मनरेगा का जॉबकार्ड होना अनिवार्य है । इस कार्यक्रम के तहत शाक वाटिका के निर्माण, भूमि सुधार, नर्सरी उत्पादन, पौधरोपण, केंचुआ खाद के लिए गडडा निर्माण, अजोला पिट निर्माण और जल संरक्षण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए एक लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाएगी । ताकि महिलाएं किचन गार्डनिंग में जलवायु के आधार पर फलदार पौधे तथा सब्जियों  इत्यादि का उत्पादन करके आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सके ।

 उन्होने बताया कि सभी पंचायत सचिवों का निर्देश दिए गए है कि जिन महिलाओं द्वारा मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं बनवाया है ऐसी पात्र महिलाओं से 23 मई तक आवेदन प्राप्त करके आगामी कार्यवाही हेतू खंड विकास कार्यालय भेजें जाएंे ताकि इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.