NH-5 पर जगह-जगह दरक रहे पहाड़, निगुलसरी में लैंडस्लाइड से हाईवे अवरुद्ध

Spread the love

किन्नौर में देर रात से बारिश का दौर जारी है। जिस के चलते जिला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है। तेज बारिश के चलते लोगों को घर से बाहर निकलना जोखिम भरा है। सोमवार सुबह उरनी ढांक के पास सतलुज नदी के ऊपर बने पुल पर चट्टान गिरने से पुल को भारी क्षति हुई है। जिस कारण पुल पर से वाहनों की आवाजाही बंद कर हो गई है।

इंसी तरह निगुलसरी के पास भी एक बार पुनः लेंड स्लाइड हुई है। जिस कारण एनएच 5 पूरी तरह बंद हो गया है। रिकांगपिओ से पूह व स्पीति को जोड़ने वाला एनएच-5 पर  पुरवानी झूला,नेसंग पुल के पास भी पत्थरों का गिरना जारी है।

यहां भारी चट्टान खिसकने का खतरा बना हुआ है। पागल नाला में भी बाढ़ आने से एनएच 5 बंद हो है। हाईवे अथॉरिटी ने मलबा  हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी है।

प्रशासन ने सेब लोडिड वाहनों को वाया चोलिंग-उरनी संपर्क मार्ग से डायवर्ट कर दिया है। लेकिन मार्ग तंग होने से इस मार्ग पर वाहनों का जाम लग रहा है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक