अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खडे़ युवकों को मारी टक्कर

Spread the love

HRTC to provide Wi-Fi at bus stands, reward efficient workers - The  Economic Times

शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया। बस के नीचे फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बस खाली थी और आइएसबीटी से आ रही थी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में उपचार चल रहा है।

दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। युवक बद्दी के रहने वाले हैं और अपने स्वजन के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। बालूगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक