AAP के रोड शो से पहले मंडी में “केजरीवाल गो बैक,” पुलिस से झड़प

Spread the love

सीएम जयराम के गृह जिला मंडी से हिमाचल में आम आदमी पार्टी आज चुनावी शंखनाद कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल,पंजाब के सीएम भागवतन मान मंडी में रोड शो करेंगे और उसके बाद सेरी मंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मंडी में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खासा बवाल मचा दिया। ये कार्यकर्ता केजरीवाल का मंडी में विरोध कर थे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कांगनी हेलीपॉट पर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान ये प्रदर्शनकारी पुलिस से भी उलझ गए। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी तो बस में सदर थाना मंडी पहुंचाया।

ये कार्यकर्ता केजरीवाल के कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध कर रहे थे।हिंदू जागरण मंच के प्रांत महामंत्री कमल गौतम और देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि अरविंद केजरीवाल जब तक सार्वजनिक मंच से अपने किए पर माफी नहीं मांगते तब तक उनका कोई भी कार्यक्रम हिमाचल में नहीं होने दिया जाएगा। उधर के रोड शो के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया। आप नेताओं का पहले 11 बजे पहुंचने का कार्यक्रम था, जिसे बदल कर 12.50 कर दिया गया। आज आदमी पार्टी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। कार्यकर्ताओं ने मंडी में जगह जगह पोस्‍टर और होर्डिंग्‍स लगाए हैं। प्रवेश द्वारों पर हिमाचल मांगे केजरीवाल के बड़े बड़े होर्डिंग्‍स लगाए हुए हैं। मंडी में सुबह से ही कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। विक्‍टोरिया पुल जहां से रोड शो शुरू होना है, उसे भी पार्टी के झंडों व गुब्‍बारों से सजाया हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक