सोलन पुलिस ने 15 पॉइंट 07 ग्राम चिट्टा के साथ सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार सुरेश हाउसिंग बोर्ड मे फ्लेट लेकर रहता था व उसने अपना कथेड मे भी अपना मकान बनाया हुआ है लेकिन अभी इस फ्लेट को भी खाली नहीं किया था । पुलिस को जैसी ही इसकी जानकारी मिली एसआईयू की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.