ओच्छघाट के समीप ज़ीरो पॉइंट में रविवार की रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटा। आसपास कोई वाहन न से हादसा टल गया।
ट्रक कुमारहट्टी से सोलन की ओर किरयाने का सामान लेकर जा रहा था व ज़ीरो पॉइंट के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया। कई घंटे तक क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर पड़ा रहा, इससे आवागमन बाधित रहा।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.