अग्निपथ का विरोधः धर्मशाला में प्रदर्शन औऱ हंगामा, पुलिस और युवाओं में धक्कामुक्की
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से भारतीय सेना से जुड़ी अग्निपथ योजना का हिमाचल प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है।गुरुवार को धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांगड़ा के गग्गल चौक में युवाओं ने काफी हंगामा किया है। यहां पर बड़ी संख्या में युवाओं ने रोष प्रदर्शन किया है। इस दौरान गग्गल चौक पर पुलिस से युवाओं की तनातनी भी हुई है. साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ की जोरदार नारेबाजी की गई है। जानकारी के अनुसार, युवा वर्ग पीएम के धर्मशाला दौरे को लेकर उनसे मुलाकात के लिए जा रहा था. लेकिन पुलिस ने इन्हें धर्मशाला से 20 किमी दूर गग्गल चौक पर ही रोक लिया।
युवाओं का कहना है कि वह बीते 2 साल से सेना में भर्ती की तैयारियां कर रहे थे । अब ऐसे में सरकार नई योजना लेकर आई गई है। केवल चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. ये नाइंसफी है। धर्मशाला के अलावा, हमीरपुर में भी युवाओं का गुस्सा फूटा है और शहर के बीचोंबीच युवकों ने रोष प्रदर्शन किया है।
बिलासपुर में भी गरजे युवाः बिलासपुर में भी अग्निपथ के जरिये सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार के रवैये से नाराज ट्रेनिंग एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने एनएच-205 से लेकर डीसी दफ्तर तक रोष रैली निकाली।
साथ ही एसी-टू-डीसी गौरव चौधरी के जरिये सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रशिक्षुओं ने कहा कि उन्होंने दो वर्ष पहले सेना की भर्ती का ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट दिया था, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लिखित परीक्षा नहीं हुई। अब भर्ती को लेकर व्यवस्था बदली जा रही है। कांग्रेस नेता और विधायक राजेंद्र राणा ने भी इन युवाओं का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती की उम्मीद के कई युवा आयु सीमा को भी पार चुके हैं।प्रशिक्षु युवाओं ने इस मुददे पर सर्किट हाउस में कांग्रेस अध्यक्ष और सासंद प्रतिभा सिंह के समक्ष भी अपना पक्ष रखा।