मार्च में गर्मी का सितम, शिमला-मनाली-धर्मशाला में टूटे गर्मी के रिकॉर्ड
रिकॉर्ड बर्फ़बारी के बाद हिमाचल में गर्मी भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने लगी है। हिमाचल के पर्यटन स्थलों में मार्च माह में ही गर्मी ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मैदानी इलाकों की गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाडों का रुख करते है। लेकिन मार्च में ही पहाड़ तपने लगे है।
हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली व धर्मशाला में मार्च माह के मध्य में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ डाले है। इन पर्यटन स्थलों में गर्मी ने 12 से 18 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

