मदद मांगने पर महिला से छीना-झपटी कर सोने की बालियां छीनीं

Spread the love

Scooter riders snatch chains outside wedding halls | Deccan Herald

पुलिस थाना हरोली के तहत पड़ते बाथड़ी में मदद करने के लिए बुलाए व्यक्ति ने महिला से छीना-झपटी कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नीलम देवी पत्नी तारा चंद निवासी  बाथड़ी ने पुलिस के पास शिकायत की है कि शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे वह और उसकी पड़ोसी वीना देवी बेला बाथड़ी से घास लेकर आ रहे थे। बाथड़ी गोशाला के पास कुछ देर विश्राम के लिए रुके। जब दोबारा यहां से चलने लगीं तो यहां पास मौजूद विनय राणा निवासी गांव पालकवाह से घास की गठरी उठाने के लिए मदद विनय ने जैसे ही घास की गठरी उसके सिर पर रखवाई तो उसने उसके दायें कान की सोने की बाली को खींच लिया और मौके से भाग गया। आरोपित को स्थानीय लोगों ने नजदीक ही पकड़ लिया। एएसपी प्रवीन धीमान ने कहा कि पुलिस ने विनय राणा खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक