कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के परिवार का कर्जा उतारेंगे CM
मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के कारण अनाथ हुए जोगिंद्रनगर उपमंडल के दो बच्चों को मदद देने का ऐलान किया है। इन बच्चों को फौरी राहत के तौर पर दो लाख की राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं बच्चों के दिवंग्त पिता द्वारा लिए गए कर्ज को भी चुकाने का भरोसा दिलाया है। बच्चों ने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है। कोरोना काल ने कई जिंदगियों को लील लिया।
कई अपनों से बिछड़ गए और कई अनाथ हो गए। जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में तीन ऐसे परिवार हैं, जिनके बच्चे अनाथ हो गए हैं। इन्हीं में से एक है जोगिंदर नगर शहर के वार्ड नंबर 4 समलोट की 17 वर्षीय सोफिया और उसका 12 वर्षीय भाई अंशदीप। इनके पिता स्व. निर्मल कुमार और माता इंदुबाला का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है।




