गिरिपाऱ के प्रवेश द्वार यशवंतनगर में मंगलवार को डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा पर असंख्य लोगों द्वारा पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें 114वें जन्मदिवस पर श्रद्धाजंलि दी गई । बता दें गिरिपुल का नामकरण डॉ यशवंत सिंह परमार के नाम पर किया गया था जहां पर डॉ परमार की प्रतिमा भी स्थापित की गई है । इस मौके पर करगानू पंचायत की प्रधान अनिता शर्मा, उप प्रधान विद्यानंद शर्मा, बीडीसी सदस्य जितेन्द्र वर्मा, व्यापार मंडल के पदधिकारी सुरेश सूद, विवेक, रविन्द्र , रामदत, विक्रम परीक्षा सहित अनेक लोगों ने डॉ0 परमारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजंलि अर्पित की और व्यापार मंडल द्वारा इस मौके पर लडडू भी वितरित किए गए ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.