15 साल की नाबालिग युवती के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ठियोग उपमंडल में 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने अपनी 15 साल की नाबालिग साली को घर पर अकेला पाकर ही हवस का शिकार बनाया। पीडि़ता किशोरी की शिकायत पर ठियोग पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित 33 साल का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता बीते 2 जनवरी को अपनी बहन के घर आई थी। दिन में उसकी बहन जब गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ठियोग गई थी, तब घर में अकेला पाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। पीड़िता ने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आइपीएस अधिकारी अमित यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ आइपीएस की धारा-376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।