होम्योपैथिक कॉलेज ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चलाया जागरूकता शिविर

होम्योपैथिक कॉलेज ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चलाया जागरूकता शिविर
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज कुमारहट्टी ने राज्य सरकार द्वारा चलाये गए राजकीय विशेष नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एनपी सिंह ने कॉलेज प्रांगण में प्रशिक्षु चिकित्सकों और सभी कर्मचारियों को नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने की शपथ दिलाई। साथ ही दूसरों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इसी कड़ी में चिकित्सकों द्वारा कुमारहट्टी स्थित SSN पब्लिक स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही डॉ सपना शर्मा की अकुवाई में DAV पब्लिक स्कूल धर्मपुर में निशुल्क च्कित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत लगभग 400 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि कॉलेज भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों का समय समय पर आयोजन करता रहेगा। उन्होनें सभी से प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करने की अपील की।



इसी कड़ी में चिकित्सकों द्वारा कुमारहट्टी स्थित SSN पब्लिक स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही डॉ सपना शर्मा की अकुवाई में DAV पब्लिक स्कूल धर्मपुर में निशुल्क च्कित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत लगभग 400 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि कॉलेज भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों का समय समय पर आयोजन करता रहेगा। उन्होनें सभी से प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करने की अपील की।