मानव भारती विश्वविद्यालय ने आज अपना चौथा दीक्षांत समारोह मनाया। सरस्वती वंदना के साथ समारोह की शुरुवात हुई। समारोह में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अजय राणा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिऐ निरन्तर कडी मेहनत की आवश्यकता होती है और प्रतियोगिता के इस दौर में बिना परिश्रम किऐ सफलता हासिल करना मुश्किल है। उन्होने कहा कि मनुष्य को हमेश सीखते रहना चाहिए। हमें सकरात्मक विचार धारा के साथ जिंदगीं में आगे बढ़ते रहना चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलाद्यिपति डा० रोशन लाल ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि ज़िदगी में सफलता प्राप्त करने के लिए काई शॅार्टकट नही होता हमे ज़िदगीं मे सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और त्याग की जरूरत होती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० देव आनंद जैन ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभ कामानएं दी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को हिमाचली पारम्परिक परिधानों में डिग्रियां प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न कोर्सज में उतीर्ण 315 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट उपकुलपति प्रो० रोकेश कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। समारोह का समापन डीन एकेडमिक अफेयरज प्रो० जे० एस० वर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस समारोह के लिए 4 नवंबर का दिन इसलिए भी चुना गया क्योंकि इसी दिन मानव भारती विश्वविद्यालय दिनाक 4 नवम्बर 2009 को आसतित्व में आया था। आज के दिन विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक अपने दस वर्ष पूरे किये।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.