हिमाचल में शनिवार को आए कोरोना के 1959 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 10553

Spread the love

In Ranchi 10 children got corona infected in a week see what is the  condition of corona in the state

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1959 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 935 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। आज आए मामलों में बिलासपुर से 108, चंबा 92, हमीरपुर 140, कांगड़ा 339, किन्नौर 15, कुल्लू 15, लाहौल-स्पीति 7, मंडी 225, शिमला 287, सिरमौर 157, सोलन 317 और ऊना से 187 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 242289 हो गया है। इसमें से 10553 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 227830 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 3872 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 11253 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 9018 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 1776 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। अभी 459 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक