हाटी संगठन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हाटी समुदाय को केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया। पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के बाद इसको लेकर राष्ट्रपति की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई, लेकिन अब इसे लेकर हिमाचल में विवाद छिड़ा हुआ है। हाटी समुदाय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिरमौर हाटी विकास मंच ने प्रदेश सरकार पर संविधान और संसद का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं, गिरिपार इलाके की जनता के लिए जल्द से जल्द अनुसूचित जनजाति दर्जा देने को लेकर बने कानून को लागू करने की मांग की। वहीं हाटी नेताओं ने ST सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को भी जल्द शुरू करने की मांग की है।

सिरमौर हाटी विकास मंच के प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार जानबूझकर प्रदेश के सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने को लेकर बने कानून को लागू करने में देरी कर रही है। रमेश सिंगटा ने कहा कि सरकार संविधान और संसद का अपमान कर रही है। उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अब बातचीत का दौर खत्म हुआ। हाटी समुदाय अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।

रमेश सिंगटा ने कहा कि हाटी समुदाय सरकार को दिवाली तक का समय देता है, अगर दिवाली तक ST दर्जा लागू नहीं किया जाता है, तो हाटी समुदाय सड़कों पर उतरेगा और महामहिम का दरवाजा खटखटाएगा रमेश सिंगटा ने बताया कि SC समुदाय अगर ST का हिस्सा नहीं बनना चाहता है तो उनकी इच्छा है और हाटी समुदाय को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मगर सरकार जिन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से यह सौगात दी गई है उनके लिए जल्द से जल्द कानून को लागू करें, ताकि लाभार्थी व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकें।

बता दें कि जहां एक तरफ हाटी नेता जल्द से जल्द कानून को लागू करने और लाभार्थी व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति सर्टिफिकेट बनाने की सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार अधिसूचनाओं में विरोधाभास के चलते देरी होने को वजह बता रही है। वहीं इसी क्षेत्र की अनुसूचित जाति के लोग ST दर्ज न लेने को लेकर न्यायालय में है। लिहाजा हिमाचल प्रदेश में मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक