सोलन मे शिव क्यों हुए नाराज, जानिए क्या है पूरा मामला

Spread the love

नार्थ जॉन शोतोकान कराटे फेडरेशन में बतौर मुख्यातिथि आज शिव को आना था । वो तय समय मे आ भी गए लेकिन उन्हें किसी ने पहचाना नही और वो वहां से चले गए । इस बात की खबर जब आयोजकों को लगी कि उनसे भारी चूक हो गई है तो वो उन्हें मनाने चले गए । बाद में वो आ गए तब जाकर उनके जान में जान आई ।

मामला दरअसल ये है कि सोलन के नगर परिषद हाल में 3 दिवसीय नार्थ जॉन शोतोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व दिल्ली बच्चे भाग ले रहे है । जिसमे करीब 150 बच्चे भाग ले रहे है । जहां पर ASP सोलन डॉ शिव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होना था । वो पुलिस की यूनिफॉर्म में नही थे व सादे कपड़े डाल आयोजन स्थल पर पहुंच गए जिसके चलते कोई उन्हें पहचान नही सका । ASP साहिब थोड़ी देर वहां घूमते रहे जब कोई भी आयोजन समिति का सदस्य उनसे मिलने नही आया तो वो वहां से चले गए । इस बात की जानकारी जब आयोजन समिति को हुई व अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो उन्हें मनाने चले गए । डॉ शिव कुमार ने भी शिव भगवान की तरह अपने भगतो को निराश नही किया व दरियादिली दिखाते हुए कार्यक्रम में वापिस आये व बच्चो की हौंसलाफ़जाई करते हुए पुरस्कार वितरित किए ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *