सोलन में स्वच्छता अभियान का हुआ आगाज, शपथ दिलाकर अभियान की हुई शुरुआत
9 से 15 अगस्त तक चलाए गए स्वच्छता अभियान आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के चलते जिला मुख्यालय में सोमवार को “स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल “अभियान का आगाज किया गया। 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत डीसी कृतिका कुल्हारी ने लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की। इस अभियान में उपायुक्त कार्यालय व नगर निगम के पार्षदों व कर्मचारियों ने विशेष रूप से भाग लिया।

इस अभियान में अलग-अलग टीमों का गठन कर शहर की सफाई की शुरुआत की गई। अभियान के तहत उपमंडलाधिकारी अजय यादव ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में डीसी कृतिका कुल्हारी एसडीएम अजय यादव एवं सभी अधिकारियों , कर्मचारियों के पुराने बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र की सफाई की।
इस अवसर पर डीसी कृतिका कुल्हरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के चलते इस वर्ष 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल “अभियान मनाया जा रहा है और इस अभियान को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा।


