सियाचिन में शहीद हुए जवान बिल्जन गुरंग को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
सोलन। 29 वर्षीय सैनिक बिल्जन गुरंग की आज सोलन जिला के सुबाथु में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कृतज्ञ प्रदेश वासियों की और से शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। मूल रूप से नेपाल के लमजंग के प्यारजंग गनकड़ी के निवासी बिल्जन गुरंग भारतीय सेना की 3/1 जीआर में तैनात थे। वे वर्तमान में सियाचिन ग्लेश्यिर पर 18360 फीट की ऊंचाई पर सेवारत थे तथा सियाचिन ग्लेश्यिर पर ड्यूटी के दौरान बर्फीली खाई में गिरने से शहीद हो गए।


सोलन। 29 वर्षीय सैनिक बिल्जन गुरंग की आज सोलन जिला के सुबाथु में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कृतज्ञ प्रदेश वासियों की और से शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। मूल रूप से नेपाल के लमजंग के प्यारजंग गनकड़ी के निवासी बिल्जन गुरंग भारतीय सेना की 3/1 जीआर में तैनात थे। वे वर्तमान में सियाचिन ग्लेश्यिर पर 18360 फीट की ऊंचाई पर सेवारत थे तथा सियाचिन ग्लेश्यिर पर ड्यूटी के दौरान बर्फीली खाई में गिरने से शहीद हो गए।