सम्मान देना तो दूर कुर्सी से उठने को कहा,सोलन मेयर की अनदेखी

Spread the love

सोलन में उस समय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में खुसर फुसर शुरू हो गई जब नगर निगम सोलन की मेयर की अनदेखी की गई। मेयर के साथ साथ आए सभी पार्षद भी कार्यकर्म को बीच में छोड़ कर चले गए। हालांकि बाद में आयोजकों द्वारा माफ़ी माँग कर मनाने का भी प्रयास किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हुआ यूं  कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम सोलन के कल्याण भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने की । वही सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर को भी वरिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाया गया था। बाकायदा पत्र  लिखकर सभी महिला पार्षदों सहित मेयर को कार्यक्रम में बुलाया गया।  कार्यक्रम में मेयर के साथ  वार्ड की  सभी महिला पार्षद कार्यक्रम में पहुंची थी। लेकिन  सम्मान देने की बारी  में डीसी एवं एडीसी को दो बार सम्मानित किया गया लेकिन एक बार भी जनता द्वारा चुने गए  प्रतिनिधि  मेयर को सम्मानित नहीं किया गया यही बात मेयर पूनम ग्रोवर को अखरी और  वह कार्यक्रम के शुरू मे ही चली गई।  उनके  साथ सभी पार्षद भी अपनी बेइज्जती महसूस करते हुए सभी ने कार्यक्रम को छोड़ कर जाना उचित समझा । जहां एक तरफ महिलाओं के सम्मान की बात हो रही हो वही प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोलन  नगर निगम की प्रथम महिला की अनदेखी कार्यक्रम में सभी के दबी जुबान पर थी। हालांकि आयोजकों का कहना था कि स्मृति चिन्ह  सभी अतिथियों  के नाम से बने थे। जिसमे मेयर का नाम शामिल नहीं था। वही आयोजकों द्वारा उन्हें उठकर पीछे बैठने की बात भी कही गई। आयोजक चाहते तो एक गुलाब के फूल से भी मेयर का सम्मान कर सकते थे। ऐसे में यह देखना  जरुरी होगी की कहा कमी रह गई की इतनी बड़ी चूक हो गई। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक