शिमला में नाबालिग से रेप की वारदात, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
महिला थाना बीसीएस में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ है। 15 साल की बच्ची के परिजनों ने शिकायत में बताया कि 3 मार्च को जब उनकी बच्ची स्कूल से घर जा रही थी तो रास्ते में दो व्यक्ति उसे डरा धमकाकर जंगल में ले गए जहां उन्होंने इसके साथ रेप की घटना तो अंजाम दिया।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि बीते तीन मार्च को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर को लौट रही थी। तभी दो युवक वहां आए और उसे जबरन डरा धमकाकर जंगल की तरफ ले गए। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले में पुलिस ने धारा 376 डी, ए 506, 34 भारतीय दंड संहिता और धारा 6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।