शिमला के SP वायरलेस पर FIR, सगे भाई से मारपीट का आरोप
हिमाचल पुलिस के वायरलेस विभाग में पोस्टेड एसपी राजेश वर्मा पर सगे भाई से मारपीट करने का आरोप लगा है। दोनों भाइयों का संजौली कॉलेज के समीप बहुमंजिला मकान को लेकर विवाद चल रहा है। शिकायतकर्ता दीपक वर्मा ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है कि उनके बहुमंजिला मकान के कब्जे को लेकर कोर्ट ने स्टे लगाया है।

बीते 18 अगस्त को जब वो मकान की तीसरी मंजिल पर थे, तभी उनके छोटे भाई राजेश वर्मा और उनके बेटा व बेटी ने उनके साथ मारपीट की व तीसरी मंजिल से धक्का देकर दूसरी मंजिल में गिरा दिया। दीपक वर्मा के अनुसार इस घटना में उन्हें काफी चोटें आईं हैं और आईजीएमसी में उनका उपचार हुआ है।

सदर थाना पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस में आईपीसी की धाराओं 341, 323, 504, 506 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।


