हिमाचल प्रदेश में मानसून का मौसम इन दिनों कहर बरपा रहा है. बीते 3 दिन से दिन जारी भारी बारिश के चलते शिमला के कुमारसेन किंगल बड़ागांव सड़क कणा नामक स्थान पर भारी बारिश व भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. जिला में लगातार बारिश के चलते दर्जनों संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, वहीं कई विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं.

       

वहीं, रूक-रूक कर हो रही लैंडस्लाइड से सड़क के  दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, क्षेत्र में आजकल सेब को मंडियों में भेजा जा रहा है, लेकिन इस प्रकार से बार-बार सड़क मार्ग बाधित होने से बागवानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.