रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा सुधार का मौका

Spread the love

दसवीं के विद्यार्थी बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। प्री-बोर्ड और फस्ट व सैकंड टर्म की परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने के लिए अंकवितरण संबंधी फार्मूला तैयार किया जा रहा है। रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों को सुधार का मौका मिलेगा। बोर्ड इस पर रुपरेखा तैयार कर रहा है। बोर्ड की मानें तो न्यायप्रिय, पारदर्शी, विश्वसनीय फार्मुला बनाएंगे जिसकी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगी। अभी फार्मुले पर बातचीत जारी है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने फस्ट टर्म या सेकेंड टर्म की परीक्षाओं में भाग नहीं लिया है तो उनके लिए अलग से मानदंड बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्री-बोर्ड और फस्ट व सैकंड टर्म की परीक्षाओं में भाग लिया है तो अंक देने में उनके लिए क्या अलग से मानदंड बनेगा, इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी मानदंड बनें, वह क्लीयर हों, ज्वावदेह होंगे। एस.ओ.एस. विद्यार्थियों के लिए भी अलग से फार्मूल तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही विस्तृत फार्मूला तैयार होगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर जो विद्यार्थी क्वालफाई कर रहे हैं वह तो ठीक हैं। जो विद्यार्थी सभी विषयों में पास नहीं हो पाएंगे तो उन्हें एशिशियल रिपीट में रखने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन वह प्रमोट कर दिए जाएंगे।

रिजल्ट कंपाइल कमेटी में होगा ऑवजर्वर

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि रिजलट कंपाइल करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में एक आवर्जर भी रखा जाएगा। अंक देने संबंधी फार्मूले में विद्यार्थी के पहले की कक्षाओं की परर्पोमेंस को भी शामिल करने पर विचार हो रहा है। फार्मला या मानदंड ऐसा बनाया जाए जिससे बच्चों को लाभ भी हो।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक