पीएम मोदी का ट्विटर हैक करने वाले ने बताई अपनी पहचान, जाने कौन है जॉन  

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट (Twitter Account) को आज कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए। सारे ट्वीट में लगभग एक जैसे मैसेज थे। हालांकि, राहत की बात ये रही कि कुछ देर के बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और हैकर्स के सारे ट्वीट को डिलीट कर दिए गए। ट्विटर ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है। उनके इस अकाउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर्स हैं। हैकर ने अपनी पहचान जॉन विक बताया है।

कौन है जॉन विक

जॉन विक हॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म है। यहां जॉन विक की भूमिका कीनू रीव्स ने निभाई है। ये फिल्म एक काल्पनिक कैरेक्टर पर आधारित है। फिल्म में जॉन विक्स अपने कुत्ते को मारने वाले बदमाशों की तलाश करते हैं। ऐसे बदमाश जिसने उनसे सब कुछ छीन लिया था। इस फिल्म के तीन अलग-अलग पार्ट अब तक रिलीज हो चुके हैं। साल 2014 में पहली फिल्म आई थी। इसके बाद इसके दो सीक्वल बनाए गए।

हैकर अक्सर करते हैं इस्तेमाल

ये हैकरों की एक चाल होती है। हैकर किसी न किसी ऐसे ही स्टार का नाम लिखता है जोकि पॉपुलर होता है। कई हैकर्स ने मिस्टर रोबॉट से ‘इलियट एल्डरसन’ नाम लिया है, जिसे रामी मालेक ने निभाया है। पीएम मोदी का ट्विटर हैक कर जॉन विक का नाम दिया। जॉन विक को किसी भी फिल्म में साइबर-सिक्योरिटी एक्सपर्ट या हैकर के रूप में नहीं दिखाया गया है।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.