पाइनग्रोव में श्रमदान

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल, सोलन हिमाचल प्रदेश एक सी बी एस ई संबद्ध सह-शैक्षिक पूरी तरह से आवासीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय न केवल अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम के लिए बल्कि विभिन्न अनुभावनात्म्क सीखने की गातिविधियों में शामिल करके ध्वनि बौदधिक व्यक्तिगत भावनात्म्क और सामाजिक विकास वाले व्यक्तियों को विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के बीच मजबूत मूल्य प्रणाली विकसित करने के लिए देश भर में अच्छी तरह से जाना जाता है | विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करके एक जिम्मेदार नागरिक और दयालु इन्सान बनें | यह वास्तव में एक दिल को छू लेने वाला क्षण था जब छात्र संगठन ने इस अवसर पर अपनी इच्छा से श्रमदान और सेवा की पेशकश की और कुछ दिनों में उद्धाटन किए जाने वाले विश्व स्तरीय खेल केंद्र के स्वच्छता अभियान को चलाने में श्रम बल की सहायता की |

              

पाइनग्रोव स्कूल, सोलन में एक अद्भुत खेल केंद्र बनाया गया जिसका उद्घाटन 25 सितंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा किया जाएगा | इस अद्भुत परिसर में तीन स्क्वैश कोर्ट, तीन बैडमिंटन कोर्ट, एक इंडोर बास्केटबाल कोर्ट, सह जिम्नास्टिक हाल, एक इंडोर हीटेड 25 मीटर स्विमिंग पूल, एक मल्टी जिम, एक ग्यारह – लेन शूटिंग रेंज, एक आठ –टेबल टी-टी हाल, एक बिलियर्ड्स रूम, एक योगा हाल, एक क्लाम्बिंग बाल, एक अन्य रूफटाप बास्केटबाल कोर्ट और पैडल  टेनिस के लिए दो पिकल कोर्ट बनाए गए हैं | सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक रविवार दिनांक 25-09-2022 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जिसके पश्चात वे सभी सुविधाओं से भरपूर इस खेल केंद्र का लुत्फ़ उठा पाएँगे | उद्घाटन दिवस अर्थात रविवार दिनांक 25-09-2022के लिए रंगारंग कार्यक्रमों एवं अन्य तैयारियों को अंजाम दे चुका विद्यालय परिवार उस हसीन, सुखद एवं गौरवमयी क्षण की प्रतीक्षा में है |

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक