Third Eye Today News

पंजाब के बाद हिमाचल की और रूख कर चुकी आम आदमी पार्टी, शिलाई में भी कांग्रेस को झटका

Spread the love

पंजाब के बाद हिमाचल की और रूख कर चुकी आम आदमी पार्टी अब शहरों ही नही बल्कि गांवों तक सेंधमारी करने लगी है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाद शिलाई से भी युवा AAP में शामिल हो रहे हैं।

पिछले दिनों दिल्ली में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगपाल चौहान, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव पदम नेगी और शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज सिंगटा ने दिल्ली जाकर मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समक्ष सदस्यता ग्रहण की।

रविवार को कपिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी सेल सिरमौर, वीरेंद्र चौहान पूर्व लोकसभा सचिव शिमला युवा कांग्रेस, प्रवेश शर्मा पूर्व विधानसभा महासचिव शिलाई युवा कांग्रेस और मनोज चौहान जिला महासचिव एनएसयूआई सिरमौर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

आप नेता शिलाई अतर सिंह कपूर और जगपाल चौहान ने सभी साथियों का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और कहा है कि आने वाले समय में शिलाई विधानसभा में गांव गांव जाकर आम आदमी पार्टी में लोगों को जोड़ा जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक