नाहन में ABVP और SFI कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प
डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में मंगलवार को एसएफआई(SFI) और एबीवीपी( ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई। झड़प में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता घायल भी हुए है। छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे यह कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में एक दूसरे से उलझ पड़े।

दअरसल कॉलेज में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई का एक वार्षिक सम्मेलन आयोजित हो रहा था, आयोजन स्थल पर एसएफआई द्वारा बैनर भी लगाए गए थे। बैनर लगाने पर एबीवीपी ने आपत्ति जताई। आरोप है कि बैनर्स फाड़ दिए गए इसी बात को लेकर संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। छात्र संगठनों के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम व कॉलेज प्रबंधन ने आयोजन स्थल से सभी पोस्टर भी हटा दिए है।
एसएफआई के राज्य अध्यक्ष रमन थारटा ने कहा कि एबीवीपी के गुंडा तत्व द्वारा राज्य सरकार के आशीर्वाद से इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी सिर्फ एबीवीपी की बात को सुना जा रहा है, जबकि एसएफआई और आम छात्रों की बात को दरकिनार किया जा रहा है। एसएफआई का कहना है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन से अनुमति ली गई थी। SFI ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।



