दीद घलूत पंचायत में दो दिवसीय श्रमिक शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

जिला सिरमौर में पच्छाद की दीद घलूत पंचायत में दो दिवसीय श्रमिक शिक्षा कार्यक्रम और कोविड-19 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान प्रोमिला शर्मा ने किया। यह शिविर दत्तोपंत ठेंगड़ी परमाणू के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस मौके पर दीद घलूत पंचायत के डुडर गांव में दत्तोपंत ठेंगड़ी के शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा शिविर के समापन अवसर पर पीएचसी नारग की डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ नेहा अग्रवाल ने कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि भले ही कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है लेकिन हमें अभी भी दो गज की दूरी, मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करने की आदत को बनाए रखना है।
इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने जगदीप सिंह से इसी तरह के शिविर उनकी पंचायत के अन्य गांवों में भी आयोजित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने डॉ नेहा अग्रवाल का लोगों को कोविड से बचने के उपाय बताने के लिए भी धन्यवाद किया। प्रोमिला शर्मा ने कहा कि शिविर में प्रत्येक प्रतिभागी को 500 रुपये की राशि भी प्रदान की गई। इस शिविर में पंचायत के उप प्रधान विक्रम, वेद प्रकाश शर्मा, राजेश भंडारी, हरदेव शर्मा, उर्मिला शर्मा, महिला मंडल डुडर की प्रधान चंद्रकला, मीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक