ज्योति की संदिग्ध मौत के मामले में बेटी के परिवार से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

Spread the love


मंडी के जोगिंद्र नगर में 23 वर्षीय ज्योति की संदिग्ध मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बेटी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की।

प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इंसाफ की इस लड़ाई में पार्टी हर कदम उनके साथ है। पार्टी ने अपने लीगल सेल से हर मुमकिन कानूनी मदद मुफ्त में देने की पेशकश भी की है।

प्रतिनिधिमंडल ने सीआईडी की एसआईटी जांच पर सवाल उठाते हुए कहाँ की अगर पुलिस ने शुरुआत में ही उचित और त्वरित कार्यवाही की होती तो शायद आज हालात कुछ और होते। पार्टी ने मांग की जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोताही बरती है उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष विभा गुलेरिया, मंडी सदर के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, भीम सिंह डोगरा, कुलदीप, पद्मा गुलेरिया, राकेश रावत, पुष्पा रावत, ताराचंद भाटिया, हेमा देवी और बृजगोपाल अवस्थी शामिल रहे।

इन्हीं सभी मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी, शिमला और सोलन में कैंडल मार्च भी निकाल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक