जुब्बल कोटखाई में महिला मतदाताओ की संख्या ज्यादा, करेगी प्रत्याशियों का फैसला

Spread the love

More Women Voters Than Men In Himachal Pradesh Assembly Polls - हिमाचल  प्रदेश चुनाव : पुरुष मतदाताओं से ज्यादा, महिला मतदाताओं ने किया अपने  मताधिकार का प्रयोग

शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई के उपचुनाव में इस बार महिला मतदाता जीत-हार का अंतर तय करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार चुनाव में 35626 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या 35166 है।

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लोन आवंटन, महिला आइएएस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी

चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाताओं के नए आंकड़ों में यह बात सामने आई है।प्रदेश में अब चार सीटों पर कुल 1534742 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि इनमें मंडी संसदीय क्षेत्र में 1286380 मतदाता हैं जिनमें से 638756 महिलाएं और 647619 पुरुष मतदाता हैं। फतेहपुर में 85686 में से 43158 पुरुष व 42528 महिला, अर्की में 91884 मतदाताओं में 46483 पुरुष व 45401 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 15741 सेवा अहर्ता मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.