छात्रवृत्ति जारी नहीं होने से अधर में लटका सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य
छात्रवृत्ति जारी नहीं होने से सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। सीबीआई जांच के चलते शिक्षा निदेशालय वर्ष 2017 से 2019 की राशि जारी नहीं कर रहा है। दिव्य ज्योति संस्थान मोहाली के विद्यार्थियों ने इस बाबत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। विद्यार्थियों का आरोप है कि एससी, एसटी, ओबीसी की छात्रवृत्ति राशि जारी नहीं होने से निजी संस्थान डिग्रियां जारी नहीं कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि सीबीआई जांच 2016 से पहले की हो रही है। ऐसे में हमें बेवजह परेशान विभागीय अधिकारी परेशान कर रहे हैं।


