कुल्‍लू में दिल्‍ली के युवक से बरामद किया चिट्टा

Spread the love

हिमाचल और समस्त भारत में पाकिस्तान से आ रहा, जहरीला नशा चिट्टा और हेरोइन –  Himachal Pradesh Updates, Hindi News, Travel Destinations, Jobs, Discussions

पुलिस की विशेष टीम ने वैष्णों माता मंदिर रामशिला के पास दिल्ली के युवक से 49 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश उर्फ बबलू निवासी गली नंबर-1, 73 मोहम्मदपुर, अलीपुर दिल्ली के रूप में हुई है। एसआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुल्लू में चिट्टे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने वैष्णो माता मंदिर रामशिला के पास नाकाबंदी की और हर आने जाने वाले की जांच की। इस दौरान दिल्ली का मुकेश टीम पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और शक के आधार पर इसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर 49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा आरोपित से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि चिट्टा कहां से लेकर आया था और कहां ले जाया जा रहा था।

कुल्लू पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 137.237 ग्राम चिट्टा बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2022 में अब तक 42 मामले दर्ज कर 65 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें छह महिलाएं भी शामिल है, जबकि चार नेपाली पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। लगातार पुलिस नशा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक