कुल्लू में चरस सहित नाहन व सराहां के 3 युवक गिरफ्तार
कुल्लू बंजार उपमंडल में छेत नामक स्थान पर एक कार से पुलिस ने चरस बरामद की है। इसमें 3 लोग सवार थे, तीनों को पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस टीम जब छेत के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक कार HP16 AA- 1040 को चैकिंग के लिए रोका तो वाहन से 446 ग्राम चरस बरामद की गई। 
पुलिस ने वाहन में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस चरस तस्करी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने सिरमौर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।




