कुल्लू के सेऊबाग में शिमला के एक युवक से 535 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। चिट्टा के साथ अब चरस तस्करी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इन दिनों के दौरान चरस तस्करी के मामले ज्यादा बढ़ जाते है। बताया जाता है कि इन दिनों में ही तस्कर चरस निकालते हैं। इस कारण तस्करी के मामले पकड़े जाने लगे हैं। जिला कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सेऊबाग में शिमला के एक युवक से 535 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 31 वर्षीय महावीर गुप्ता निवासी आरकेडिया हाउस बालूगंज (शिमला) के रूप में हुई है।

कुल्लू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सेऊबाग में नाकाबंदी की थी। उसी दौरान खराहल से गैमन पुल की ओर कार एचपी-01ए-7397 आई। आरोपित पुलिस को देखकर गाड़ी को सेऊबाग की तरफ भगा ले गया। पीछा करने पर इसमें सवार लोग मक्की के खेत में छिप गए। सुबह होने पर खेत में कुछ हरकत हुई तो इसमें एक युवक जो गाड़ी चालक था। पुलिस ने पकड़ा और उसके समक्ष गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के फिल्टर बाक्स में 535 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।


