कुल्लू के सेऊबाग में शिमला के एक युवक से 535 ग्राम चरस बरामद

Spread the love

Man Arrested With One Kg Of Cannabis In Shillai Sirmour Himachal - एसआईयू  को मिली बड़ी कामयाबी, एक किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार - Amar Ujala  Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया पूरी तरह से सक्रिय है। चिट्टा के साथ अब चरस तस्‍करी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इन दिनों के दौरान चरस तस्‍करी के मामले ज्‍यादा बढ़ जाते है। बताया जाता है कि इन दिनों में ही तस्‍कर चरस निकालते हैं। इस कारण तस्‍करी के मामले पकड़े जाने लगे हैं। जिला कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सेऊबाग में शिमला के एक युवक से 535 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 31 वर्षीय महावीर गुप्ता निवासी आरकेडिया हाउस बालूगंज (शिमला) के रूप में हुई है।

कुल्लू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सेऊबाग में नाकाबंदी की थी। उसी दौरान खराहल से गैमन पुल की ओर  कार एचपी-01ए-7397 आई। आरोपित पुलिस को देखकर गाड़ी को सेऊबाग की तरफ भगा ले गया। पीछा करने पर इसमें सवार लोग मक्की के खेत में छिप गए। सुबह होने पर खेत में कुछ हरकत हुई तो इसमें एक युवक जो गाड़ी चालक था। पुलिस ने पकड़ा और उसके समक्ष गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के फिल्टर बाक्स में 535 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक