एचआरटीसी वर्कशॉप में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम, अफरा-तफरी मची

Spread the love

एसडीएम चंबा नवीन तनवर

चंबा जिला मुख्यालय के समीप स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एसडीएम चंबा नवीन तनवर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 21 बसें ब्रेक डाउन पाई गई। एसडीएम ने सभी बसों का ब्योरा कार्यालय तलब किया।

जिले में एचआरटीसी बसें अपने निर्धारित रूटों पर पहुंचने से पहले ही बीच राह हांफ रही हैं। लुड्डू, बाट, बाड़का, धुलाड़ा सहित बैरागढ़-शिमला मार्ग पर बीच राह एचआरटीसी बसें खराब हैं। बसों की मरम्मत के लिए समयानुसार सामान न पहुंचने से ये खड़ी है। ऐसे में अब लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों को बार-बार पेश आ रही मुश्किलों को देखते हुए एसडीएम चंबा अचानक एचआरटीसी वर्कशॉप में पहुंच गए। जहां पर व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने उचित दिशा-निर्देश जारी किए। एसडीएम चंबा नवीन तनवर ने बताया कि उनके पास बसों के समय पर बस स्टैंड से न चलने, बीच राह बसों के थमने संबंधी शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद उन्होंने एचआरटीसी वर्कशॉप में निरीक्षण कर उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक