अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए दो वाहनों को सीज
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए दो वाहनों को सीज कर 44 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की गिरीनगर के पास नदी में अवैध खनन का कार्य चला हुआ है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर रोशनलाल, बीओ दलीप, वनरक्षक दीपक, जमील, कैलाश, बीओ तपेन्द्र के नेतृत्व मे वनरक्षक चमन, मस्तराम, काबुल आदि ने छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुये थे। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने एक एक ट्रैक्टर सीज किया गया।

