हिमाचल सरकार एक बार फिर कर्ज लेने की राह में है। वित्त विभाग ने 500 करोड़ रूपये कर्ज लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग की ओर स जारी अधिसूचना में इसे स्टेट डेवलपमेंट लोन नाम दिया गया है। 7 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुबंई से कर्ज संबंधी औपचारिकता पूरी की जाएगी जबकि 8 जनवरी को सरकार के खाते में कर्ज की राशि जाएगी। सरकार की स्टॉक सिक्योरिटीज की एवज में 10 वर्ष के लिए कर्ज लिया जा रहा है।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.